असानी चक्रवात I Asani Cyclone क्या है।
असानी चक्रवात । Asani Cyclone क्या है। असानी चक्रवात (Cyclone) एक प्रकार का भीषण चक्रवात है, जो 10 मई 2022 को बंगाल की खाडी से उठना शुरु हुआ और जिसने तीव्र गति से तटीय आंध्र, उडीसा व पश्चिम बंगाल के तटीय व समीपवर्ती मैदानी इलाकों में अपना कहर दिखाया। जो 11-12 की.मी. प्र/घ. की से आगे बढा और 17-18 की.मी. प्र/घ. की रफ्तार पकड गया। माैसम विभाग के अनुसार 120 की.मी. प्र/घ. की रफ्तार के साथ तेज़ हवायें चलेंगी साथ ही बारिश होने के भी आसार हैं। साभार - सोशल मीडिया आईएमडी (IMD- Indian Meteorological Department), भुवनेश्वर के वरिष्ठ वैज्ञानिक उमाशंकर दास ने बताया कि चक्रवात...